हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में एक दुकानदार को नया कर्मचारी रखना पड़ा महंगा पड़ गया जिसे भरोसा कर काम रखा रात को वहीं युवक दुकान से नगदी चोरी कर भाग गया अब दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। पुलिस के अनुसार जीवन सिंह भाकुनी की लालडांठ रोड मैं दुकान है। आरोप है कि बीते 1 जुलाई को संचित सक्सेना नामक युवक को उसने अपने दुकान पर काम रखा लेकिन उसी रात उक्त युवक दुकान से नगदी चोरी कर भाग गया मुखानी थाना प्रभारी रमेश सिंह बोरा ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।