हल्द्वानी। रेस्टोरेंट में ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोस रहे संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। टीपीनगर चौकी पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान दीसू दा ढ़ाबा में अवैध रूप से ग्राहकों को शराब परोसते पाया गया। पुलिस ने मौके से रेस्तरां संचालक सागर सिंह नेगी निवासी मानपुर पश्चिम देवलचौड़ को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अंग्रेजी शराब की एक बोलत व पव्वा बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि रेस्तरां में लंबे समय से शराब परोसे जाने की सूचनाएं मिल रही थी।