हल्द्वानी। वार्ड-9 तल्ली बमोरी की कई कॉलोनियों में पिछले कई वर्षों से जलभराव की समस्या है थोड़ी सी बारिश में कॉलोनियां जलमग्न हो जाती है और लोगों के घरों व दुकानों में पानी घुस जाता है जिससे लोगों को हजारों रुपए का आर्थिक नुकसान सहना पड़ता है जलभराव के निकास वह समाधान हेतु नगर निगम में अनेकों बार प्रस्ताव दिए जा चुके हैं और बोर्ड की मीटिंग में भी इन मुद्दों पर बहस हो चुकी है निगम द्वारा हर बार स्टीमेट बनाकर आश्वासन दिया जाता है लेकिन काम अभी तक नहीं हो पाया है क्षेत्र की जनता जलभराव से परेशान हैं स्कूली बच्चे व कॉलोनी में रह रहे लोगों का घर से निकलना बंद हो गया है शहर के बीचोबीच नवाबी रोड से लगी हुई कॉलोनिया जिनमें शिव मंदिर के पास दुर्गा कॉलोनी विवेकानंद एनक्लेव मथुरा बिहार आनंदपुरी आदि शामिल है। क्षेत्र की जनता पार्षद को कोसती है लेकिन जो सक्षम अधिकारी व नेता है वे कान में रुई डाल कर सोए हुए हैं।
मथुरा बिहार में मोहन चंद पांडे, उमा कर्नाटक, भावना जोशी, आनंदपुरी में भूपेश सिंह नेगी, मदन सिंह बिष्ट ओर विवेकानंद एनक्लेव में मोहन चंद अधिकारी के घर में पानी घुस गया।