हल्द्वानी। युवक के आत्महत्या मामले में आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए खटीमा पुलिस ने यहां दबिश दी। लेकिन आरोपी के न मिलने पर पुलिस टीम को बैरंग लौटना पड़ा। पुलिस के अनुसार अलकनंदा कॉलोनी धानमिल निवासी विक्की उर्फ वितेंद्र गुप्ता ने खटीमा में रहने वाले प्रकाश चन्द्र को ब्याज पर 26 लाख दिये थे। आरोप है कि रकम न लौटने पर विक्की ने प्रकाश को प्रताडि़त किया। इस पर बीते दिनों प्रकाश ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में खटीमा पुलिस ने विक्की के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इस पर बीती शाम खटीमा पुलिस आरोपी की तलाश में हल्द्वानी पहुंची। यहां पुलिस ने मंडी चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कांबोज के साथ आरोपी के घर पर दबिश दी। लेकिन वह घर पर नहीं मिला। इस पर खटीमा पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा।