हल्द्वानी। बच्ची के अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया। हरकत में आई पुलिस ने बालिका को बरामद कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। बालिका टैम्पो में अपनी मर्जी से जाने की बात कह रही है। जानकारी के अनुसार आज प्रात: कालाढूंगी चौराहे में भीख मांगने वाली महिला ने कोतवाल हरेंद्र चौधरी को उसकी 7 वर्षीय बच्ची के अपहरण की सूचना दी। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने टीम का गठन कर बालिका की बरामदगी के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो ओके होटल स्थित ऑटो स्टैंड से बालिका एक टैम्पो में जाती दिख गई।
इसके आधार पर टैम्पो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई। टैम्पो चालक ने बताया कि बालिका अपनी मर्जी से टैम्पो में बैठी और राजपुरा छोडऩे की बात कही। इस पर वह बालिका को राजपुरा छोड़ आया। उसने भी पुलिस के समक्ष अपनी मर्जी से जाने की बात कही है। इस बीच बालिका की मां ने बताया कि उसने उसे किसी बात पर डांट दिया। जिससे नाराज होकर वह राजपुरा चली गई। बताया जाता है कि पूर्व में महिला का परिवार राजपुरा में ही निवास करता था। पुलिस बालिका से पूछताछ कर रही है।