हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था से जुड़े लोगों ने हरेला के मौके पर दमुवाढूंगा स्थित निजी पब्लिक स्कूल में पौधरोपण किया।
रेंजर वन अनुसंधान केंद्र मदन बिष्टï व संस्था अध्यक्ष योगेंद्र साहू के नेतृत्व में फलदार व छायादार पौधे रोप पर्यावरण संरक्षण के साथ ही धरा को हरा-भरा रखने का संदेश दिया। इस दौरान वक्ताओं ने लोगों से हरेला पर्व पर अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आह्वïान किया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक आरपी सिंह, हरीश पांडे, नन्दकिशोर आर्या, बलराम हालदार, आरपी सिंह, विनोद जायसवाल, रितिक साहू, गोविन्द मिस्त्री, संदीप यादव, निलेश गुप्ता, विनोद आर्या, सूरज मिस्त्री, सुशील राय, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।