हल्द्वानी। लालच बुरी बला है, अक्सर ये कहावत सुनने या पढ़ने को मिल जाता है। लेकिन एक अधिवक्ता की पत्नी को भारी पड़ गया। ठगो ने अधिवक्ता की पत्नी से हजारों रुपए ठग लिए मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है
कोतवाली पुलिस के अनुसारऑनलाइन मंगाई गई वस्तु को वापस करने के बाद रिफंड के लिए अधिवक्ता की पत्नी ने कस्टमर केयर पर फोन किया था। जालसाजों ने खाते में रकम भेजने की बात कहकर एक ओटीपी भेजा और उसके जरिए खाते की जानकारी हासिल कर खाते से 29996 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले अधिवक्ता जफर सिद्दीकी की पत्नी फरमाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने 25 सितंबर को डील्स बाई कार्ट बेवसाइट से ऑनलाइन कपड़े ऑर्डर किए थे। 28 सितंबर को ऑर्डर घर पहुंचने पर 990 रुपये का भुगतान करके उन्होंने ऑर्डर लिया लेकिन कपड़े पसंद न आने पर बेवसाइट से मिले मोबाइल नंबर पर फोन करके ऑर्डर वापस किया और रिफंड मांगा। बेवसाइट से मिले दोनों नंबर जालसाज के थे। साइबर ठगों ने बेहद चालाकी से महिला से खाते की जानकारी मांगी लेकिन जानकारी देने में असमर्थता जताने पर साइबर ठगों ने मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा गया। उस पर क्लिक करते ही महिला के खाते से पहले एक रुपया कटा। इसके बाद 30 सितंबर की शाम 06ः08 बजे खाते से 9999 रुपये निकल गए। धनराशि कटने पर महिला बैंक पहुंची और खाते की जानकारी कराई तो पता चला कि इससे पहले भी उनके खाते से जालसाजों ने दो बार में 9998 रुपये और एक बार में 9999 रुपये निकाले थे। महिला के मुताबिक उसके खाते से साइबर ठगों ने 29996 रुपये की धनराशि निकाल ली। साइबर सेल की रिपोर्ट के बाद कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।