हल्द्वानी । कोतवाली क्षेत्र की भोटियापड़ाव चौकी के पीछे अवैध शराब का खुला खेल चल रहा था। एक घर में जमा कर रखी गई महंगी शराब की आरोपी घर से ही होम डिलीवरी कर रहे थे। एसओजी की छापेमारी में शराब के इस काले खेल का भंडाफोड़ हुआ। बरामद शराब की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा चकमा देकर फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक एसओजी को भोटियापड़ाव चौकी के पीछे गोविंदपुरा में शराब के अवैध कारोबार की खबर मिली थी। जिस पर एसओजी ने भोटियापड़ाव पुलिस के साथ एक घर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घर में मौजूद एक युवक फरार हो गया। जबकि दूसरे को टीम ने धर दबोचा। गिरफ्त में आए आरोपी का नाम मॉंटी बताया जा रहा है। जबकि दूसरे फरार का नाम अमन बताया जा रहा है। जिस घर से शराब बरामद की गई, वो घर भी अमन का ही बताया जा रहा है। एसओजी ने यहां से 51 पेटी शराब बरामद की है। जिसमें ब्लंडर, वैट 69, एंटीगुटी और 100 पाइपर जैसी महंगी शराब है। बरामद शराब की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। सफलता पाने वाली टीम में कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी, एसआई मंजू ज्याला, भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल, कांस्टेबल कुंदन कथायत ,त्रिलोक रौतेला ,भानु प्रताप ओली, अनिल गिरी, दिनेश नगरकोटी, अशोक रावत ,आदि शामिल थे।