हल्द्वानी। डोर स्टेप डिलीवरी योजना से सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को हो रही परेशानी को दूर करने का आश्वासन दिया गया है। बीते सोमवार को उत्तरांचल दीप समाचार पत्र के अंक में तोल कांटे बगैर चल रही डोर स्टेप योजना शीर्षक वाली खबर छपने के बाद खाद्य विभाग सकते में आ गया। आदर्श राशनिंग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी ने आरएफसी गोदाम प्रभारी को शिकायती पत्र सौंप तोल कांटे लगवाने के साथ ही समय पर राशन न पहुंचने जैसी समस्याओं से अवगत कराया था। इधर मंगलवार को खाद्य उपायुक्त कुमाऊं ने विक्रेताओं का पक्ष सुना और डोर स्टेप योजना के तहत काम कर रहे ठेकेदार को व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी। इस बीच दो दर्जन से अधिक विक्रेता भी वार्ता में पहुंच गए। कार्यकारी अध्यक्ष बृजवासी ने बताया कि उपायुक्त के साथ हुई वार्ता में मांगों पर सहमति बनी है। ठेकेदार की लापरवाही से विक्रेताओं को समय से राशन भी नहीं मिल पा रहा है। तोल-कांटे के लिए विक्रेता भटक रहे हैं। बृजवासी ने स्पष्टï किया कि यदि दो माह के भीतर व्यवस्था न सुधरी तो विक्रेता आंदोलन को बाध्य होंगे।