हल्द्वानी।मल्ला चौकी काठगोदाम क्षेत्र में रविवार की शाम करीब 8बजे अपने घर के आंगन में टहल रही एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने का हार पर झपट्टा मारने हार लूट लिया पीड़ित ने पुलिस से झपट्टा मार युवक का पता लगाने की अपील की है। जानकारी के मुताबिक काठगोदाम गोला बैराज निवासी 65 वर्षीय विमला भंडारी रविवार रात मल्ला काठगोदाम चौकी के पीछे गौला बैराज के पास बने अपने घर के आंगन में टहल रहीं थी। करीब साढ़े आठ बजे 20-22 साल का एक युवक ने उनके गले में पहने सोने के हार पर झपट्टा मार दिया। उन्होंने बताया कि इससे उनका हार टूट गया। हार में लगे दो सोने के दाने और लॉकेट वहीं गिर गए, जबकि शेष अन्य आठ दाने लेकर युवक फरार हो गया। बुजुर्ग महिला के बेटे दीपक भण्डारी और शैलेन्द्र भण्डारी ने इसकी जानकारी काठगोदाम पुलिस को दी। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जल्द आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सरे शाम इस घटना से छेत्र में दहशत का माहौल है कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है क्षेत्रवासियों ने पुलिस से गुहार लगाई है कि बैराज के आसपास नशेड़ी लोग बैठे रहते हैं आने जाने वाली महिलाओं पर फफ्तिया कसते है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पुलिस ने शिकायत करने के बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है