हल्द्वानी। पुलिस के भय से एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे बेस अस्पताल भर्ती कराया गया है। मामला चोरी का मोबाइल खरीदने का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार लाइन नंबर एक, आजाद नगर बनभूलपुरा निवासी 26 वर्षीय कासिफ पुत्र नईम खान रानीखेत में काम करता है। बताया जाता है कि उसने बीते दिनों किसी सख्श से चार हजार रूपये में एक मोबाइल फोन खरीद लिया। बीते दिवस मोबाइल सेल ऐप ने कासिफ को फोन किया और मोबाइल चोरी करने की बात कही। साथ ही उसे पुलिस बहुद्देशीय भवन स्थित कार्यालय में आने को कहा। इस पर कासिफ ने पार्षद गुफरान को फोन कर पूरी बात बताई। जिस पर पार्षद ने उसे हल्द्वानी बुला लिया। आज जब पार्षद गुफरान ने कासिफ को पुलिस बहुद्देशीय भवन जाने के लिए फोन किया तो उसने पुलिस के डर से जहरीला पदार्थ खाने की बात बताई। यह सुनकर गुफरान तत्काल कासिफ के घर पहुंचे और उसे उपचार के लिए बेस चिकित्सालय भर्ती कराया है।
पार्षद गुफरान ने बताया कि फोन पर कासिफ काफी डरा हुआ था। उसने उन्हें पुलिस द्वारा जेल भेजने की धमकी के बारे में भी जानकारी दी थी। उनका कहना है कि पुलिस आए दिन मोबाइल फोनों को बरामद कर रही है। लेकिन आज तक एक चोर को भी पुलिस ने जेल नहीं भेजा है। लेकिन बेकसूर लोगों को पुलिस डरा-धमका रही है।