हल्द्वानी। पॉलीशिट वार्ड के तुलसीनगर क्षेत्र में इन दिनों पागल कुत्ते का आतंक बना हुआ है। पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया ने बताया कि पागल कुत्ता अब तक आधा दर्जन लोगों को काट चुका है। इससे स्कूली बच्चों के साथ ही स्थानीय लोगों में भय बना हुआ है। पोखरिया ने शुक्रवार को इस संबंध में वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज कांडपाल को शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई है।