हल्द्वानी। शादी टूटने को लेकर हुआ दो पक्षों का विवाद कोतवाली पहुंच गया। जहां दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। बहरहाल पुलिस दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार राजपुरा निवासी युवती की शादी रानीखेत निवासी युवक के साथ तय हुई। दोनों की मंगनी भी तय कर दी गई और नवम्बर में विवाह की तारीख पक्की की गई। बताया जाता है कि इस बीच दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई। इस पर युवती पक्ष ने विवाह से इनकार करते हुए युवक पक्ष से अब तक हुए खर्चे की मांग कर डाली। युवक पक्ष ने युवती पक्ष को एक लाख रूपये देने को कहा तो वह और पैसे देने पर अड़ गये। बात बढ़ी तो मामला कोतवाली पहुंच गया। जहां दोनों ने पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। युवती पक्ष के आरोप-प्रत्यारोपों के बीच अब युवक पक्ष ने भी विवाह से इनकार कर दिया है। एसएसआई विजय मेहता का कहना है कि मामले में किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।