हल्द्वानी। ट्रांसपोर्टनगर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा किये जाने की मांग भी की। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल यातायातनगर से जुड़े व्यापारियों ने मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि यातायातनगर में लगातार बढ़ रही चोरियों से व्यापारियों में भय का माहौल बना है।
उन्होंने कहा कि टीपीनगर का गेट नंबर-तीन लंबे समय से क्षतिग्रस्त है, चोर वारदात में इस मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं। व्यापार मंडल के कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत चड्ढा ने चोरियों के शीघ्र खुलासे की मांग उठाते हुए कहा कि टीपीनगर में बरसात से जलभराव हो रहा है, इससे भी ट्रांसपोर्टरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने टीपीनगर क्षेत्र में मच्छरों से निजात दिलाने को फॉगिंग कराने की भी मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में मयंक जोशी, धर्मंेद्र रौतेला, जसमीत सिंह, गुरप्रीत सिंह शामिल थे।