- हल्दूचौड़ स्थित स्कूल के बच्चों को लेकर गए थे
- बस से उतरते वक्त हुए चालक की मौत
हल्द्वानी। बस चालक की उस वक्त मौत हो गई जब वह स्कूल के बच्चों को पार्टी पर लेकर गया था बताया जाता है बस चालक की मौत हार्ट अटैक से हुई है बस चालक की मौत के उसके शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने उसके शव को परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस की जानकारी के अनुसार 25 एकड़ हल्दूचौड़ निवासी पुष्कर सिंह स्कूल के बस चालक हैं। बताया जाता है कि शनिवार को स्कूल के बच्चों को पार्टी के लिए हल्द्वानी नैनीताल रोड स्थित रेस्टोरेंट भेजा गया था। चालक पुष्कर सभी बच्चों को बस से लेकर रेस्टोरेंट पहुंचे। वह जैसे ही बस से उतरे, तभी उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर गए। आनन-फानन में परिचालक कैलाश जोशी उन्हें ऑटो से लेकर बेस अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया। पटना से उसके परिवार में कोहराम मचा है