हल्द्वानी। कांट्रेक्टर वेलफेयर सोसायटी से जुड़े ठेकेदारों ने नगर निगम पहुंच टेंडर प्रक्रिया का विरोध किया। इस दौरान ठेकेदारों ने टेंडर फार्म बिक्री भी रुकवा दी। दोपहर तक ठेकेदार निगम के निर्माण अनुभाग में डेरा डाले रहे।
सोसायटी से जुड़े ठेकेदार रॉयल्टी नीति के विरोध में पिछले लंबे समय से आंदोलित हैं। वे निर्माण कार्य बाधित कर धरने पर बैठे हुए हैं। इधर बुधवार को ठेकेदार नगर निगम के निर्माण अनुभाग में पहुंचे और टेंडर फार्म बिक्री का विरोध किया। दोपहर तक ठेकेदारों ने टेंडर फार्म बिक्री नहीं होने दी। इस बीच निर्माण अनुभाग के लिपिक ने बताया कि तीन सडक़ व एक शौचालय निर्माण के लिए टेंडर फार्म बिक्री का आज अंतिम दिन था। कल गुरुवार को टेंडर खोले जाने थे लेकिन ठेकेदारों के विरोध के चलते टेंडर फिलहाल निरस्त कर दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि करीब 40 लाख की लागत से सडक़ व शौचालय का निर्माण होना है। इस बीच सोसायटी से जुड़े ठेकेदारों ने स्पष्टï किया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। ठेकेदार अवैध खनन नियमावली से रॉयल्टी जोडऩे का विरोध कर रहे हैं। टेंडर का विरोध करने वालों में सोसायटी के अध्यक्ष योगेश तिवारी, कैलाश साह, उमेश जोशी, घनश्याम पाठक, जिज्ञासु भट्ट, नितिन भट्ट, जगदीश चंद्र भट्ट, दयाकिशन जोशी, राजू नेगी, बृजमोहन पुरोहित, नीरज प्रजापति, इकराम, उमेश पनेरु, खिमेश पनेरु, लाल सिंह पवार, तारा सिंह मेहरा, आशीष बिष्ट, शुभम नौला, वीरेंद्र सिंह नेगी, इकबाल आदि शामिल थे।