हल्द्वानी। एक ठेला संचालक ने दूसरे ठेला संचालक पर मारपीट व धारदार हथियार से हमला बोलने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि कुछ लोगों ने सब्जी व्यापारी पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे सब्जी विक्रेता की आंख फूट गई।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को सौंपी तहरीर में मंगल पड़ाव सब्जी मंडी में ठेला लगाने वाले लाइन नंबर 18, आजाद नगर निवासी हाशिम पुत्र कासिम ने कहा है कि पड़ोस में ही ठेला लगाने वाले तौहीद पुत्र तसव्वर निवासी लाइन नंबर 17 बीती दोपहर उससे बेवजह उलझ गया और गाली गलौज करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। इस बीच उसने अपने भाई आरिश, शारिक व अरबाज के साथ मिलकर उस पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इतना ही नहीं धारदार हथियार से हमला बोला गया। जिससे सब्जी विक्रेता की आंख फूट गई। पीडि़त ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।