हल्द्वानी। दो उचक्के युवती के हाथ से मोबाइल फोन लेकर फरार हो गये। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में ईशा पुत्री सूर्य प्रताप निवासी रामपुर रोड गली नंबर 1 ने कहा है कि वह बीती 9 जुलाई की शाम मोबाइल में बात करते हुए रामपुर रोड से घर की तरफ जा रही थी कि तभी दो युवक उसे पता पूछने लगे। इस बीच बातों में लगाकर दोनों उसके हाथ से मोबाइल फोन झपट कर फरार हो गये। उसने दोनों का पीछा भी किया, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर आंखों से ओझल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।