हल्द्वानी। अज्ञात चोर घर के बाहर खड़े ट्रक से बैटरा चोरी कर चंपत हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में हरिपुर पूर्णानंद तीनपानी निवासी मनोज तिवारी ने कहा है कि सने अपना ट्रक संख्या यूके 04सीबी-5836 बीती शाम घर के बाहर खड़ा किया था। देर रात आहट होने पर वह घर से बाहर निकला तो देखा कि दो चोर ट्रक से बैटरा चोरी कर रहे हैं। इस पर उसने शोर मचा दिया। यह देख चोर बाइक संख्या यूके 04एन-9714 में बैटरा रखकर फरार हो गए। पीडि़त ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
उधर दूसरी घटना में चोरों ने घर के बाहर खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिया। पीडि़त ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस को सौंपी तहरीर में ग्राम पीपल पोखरा नंबर दो, फतेहपुर निवासी नारायण दत्त पांडे ने कहा है कि उसके घर के बाहर खड़ी बाइक संख्या यूए04बी-9267 में अज्ञात चोरों ने बीती 15 जुलाई को हाथ साफ कर दिया। उसने पुलिस से बाइक की बरामदगी की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।