हल्द्वानी। महानगर टैंट व्यापार एसोसिएशन की ओर से गोवर्धन पूजा विविविधान से किया गया। इस मौके पर गाय की पूजा के साथ ही गोवर्धन परिक्रमा की सुंदर झांकी प्रस्तुति की गई। इस क्रम में भंडारे में तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
नहर कवरिंग रोड स्थित बैंकट हॉल में बुधवार को गोवर्धन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिवस पंत व शंकर दत्त कांडपाल ने भजन प्रस्तुत किए। पूजा-अर्चना आचार्य दीपक मिश्रा व पंडित गणेश चंद्र ने संपन्न करवाई। इस मौके पर जजमान के रूप में लीला देवी, रामअवतार, प्रकाश चंद्र भट्ट, मीरा भट्ट, मीना पांडे, नंदा बल्लभ पांडे, लाल गिरी, देवी दत्त, नीरज भट्ट, ललित मोहन पाठक मौजूद रहे। इस मौके पर टैंट एसोसिएशन के संरक्षक प्रकाश चंद्र भट्ट व अध्यक्ष हर्षवर्धन पांडे ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर सभी लोगों का आभार जताया। कार्यक्रम में लक्ष्मण सिंह बिष्टï, विमल तौलिया, सोनू केसरवानी, हरिओम गुप्ता, पार्षद विनोद दानी, नवीन पंत, ज्ञानेंद्र जोशी, गिरीश चंद्र लोहनी, पंकज खत्री, भवानी दत्त भट्ट, गिरीश चंद्र, कैलाश चंद्र तिवारी आदि मौजूद थे।