हल्द्वानी। टेंट व्यापार एसोसिएशन की बैठक में किराया बढ़ाने के साथ ही समय पर भुगतान न करने वाले बैंकट हॉलों में काम न करने का निर्णय लिया गया। इस बीच सदस्यता अभियान की शुरुआत भी की गई, जो पांच सितंबर तक चलेगा। इसके बाद एसोसिएशन के चुनाव की रूपरेखा तय की जाएगी।
एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को मुखानी स्थित हर्ष टेंट हाउस परिसर में आयोजित की गई। इस दौरान बढ़ती महंगाई के बीच टेंट किराया बढ़ाने, किराया समय पर न देने वाले बैंकट हॉलों में काम न करने का ऐलान किया गया। इस बीच एसोसिएशन के चेयरमैन प्रकाश चंद्र भट्ट ने कार्यकारिणी को भंग कर निवर्तमान कार्यकारिणी को ही अगले चुनाव तक कार्य करने का अनुमोदन किया। चेयरमैन भट्ट ने टैंट व्यापारियों से शीघ्र सदस्यता लेने का आग्रह किया। इस बीच एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्षवर्धन पांडे ने सहयोग के लिए टेंट व्यापारियों का आभार जताया। बैठक में लक्ष्मण सिंह बिष्टï, विमल तोलिया, नवीन पांडे सन्नू, भोला दत्त भगत, हेम भगत, मनोज कपिल, भगवती प्रसाद जोशी, चंदन साह, चंदन मेहता, नंद किशोर कर्नाटक, प्रताप सिंह, गिरीश हेडिय़ा, राजू चौहान आदि मौजूद थे।