हल्द्वानी। टेंट व्यापार एसोसिएशन की कार्यकारिणी भंग कर चुनाव की घोषणा कर दी गई है। इसके तहत सदस्यता अभियान शुरू कर दिया गया है, अब तक 20 व्यापारियों ने सदस्यता ग्रहण कर ली है। यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के चेयरमैन प्रकाश भट्ट ने बताया कि नई कार्यकारिणी के लिए छह पदों पर चुनाव कराया जाएगा। इनमें महानगर अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, उपसचिव व संगठन मंत्री शामिल हैं। कोई भी सदस्य दावेदारी प्रस्तुत कर सकता है लेकिन अध्यक्ष व महामंत्री पद पर नया सदस्य आवेदन नहीं कर सकेगा। उन्होंने बताया कि सदस्यता लेने की अंतिम तिथि पांच सितंबर है, जिस सदस्य की सदस्यता नहीं होगी वह चुनाव में वोट का अधिकार प्राप्त नहीं कर पायेगा। उन्होंने टेंट व्यापारियों से शीघ्र सदस्यता लेने का आग्रह किया है।