हल्द्वानी। विश्व मादक पदार्थ विरोधी दिवस के मौके पर रविवार को निर्वाण संस्था की ओर से राजकीय संप्रेक्षण गृह में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान किशोरों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। साथ ही नशे से दूर रहने के टिप्स भी दिए। वक्ताओं ने कहा कि नशे से दूर रखने में योग व ध्यान का भी विशेष महत्व है। किशोरों को लाफ्टरथेरेपी के जरिए भी मन को डायवर्ट करने की विधि बताई गई। इस बीच कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने नशे का सेवन न करने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर निर्वाण संस्था की डॉ.रश्मि पंत, प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक विनोद डालाकोटी, बाल कल्याण समिति की सदस्य कंचन भंडारी व पुष्पा कांडपाल मौजूद थीं।