हल्द्वानी। तहसील दिवस में अफसरों के मौजूद न होने पर फरियादी मायूस लौटे। इस दौरान इंदिरानगर के लोग तहसीलदार कक्ष में ही धरने पर बैठ गए।
मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन होना था लेकिन दोपहर तक अफसरों ने प्रतिभाग नहीं किया। वहीं बारिश के बीच तमाम फरियादी तहसील पहुंचे लेकिन अफसरों के न मिलने पर मायूस होकर लौट गए। इस बीच इंदिरानगर के लोग पूर्व सभासद शकील सलमानी के नेतृत्व में पहुुंचे लोग तहसीलदार के कक्ष में ही धरने पर बैठ गए। इस बीच शकील ने कहा कि शासन के रोस्टर के अनुसार पहले मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाता रहा है, हर बार जनसमस्याएं उठाई जाती हैं लेकिन आज तहसील दिवस से अधिकारी नदारद रहे। उन्होंने बताया कि अफसरों के मौजूद न होने से फरियादी मायूस होकर लौट गए। इंदिरानगर के लोग पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सड़क निर्माण, नाली व पुलियों का निर्माण, नालों की सफाई व्यवस्था जैसी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। धरना देने वालों में अनस अहमद, मेराज अली, असलम, अली रजा, मशरूर, फुरकान सलमारी, राखी, विरमावती, आशिया आदि शामिल थे। इधर तहसील दिवस में अधिकारियों के मौजूद न होने के संबंध में जानकारी लेने के लिए तहसीलदार से फोन पर संपर्क किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।