हल्द्वानी। शिक्षक पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बद्रीपुरा स्थित जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक बद्रीप्रसाद पर सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। आरोप है कि शिक्षक आए दिन छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। इसकी शिकायत छात्रा ने अपनी मां से की। इस पर छात्रा की मां कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।