हल्द्वानी। एक युवक ग्राहक बनकर ईदगाह रोड स्थित एक दुकान पर आहार खरीदने पहुंचा दुकान पहुंचे एक युवक ने हजारों रुपए की नोटों की माला पैक कराई और बगैर भुगतान किए फरार हो गया। इस मामले में पीड़ित ने बनभूलपुरा पुलिस को तहरीर सौंपी है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में ईदगाह रोड आजादनगर निवासी मुजाहिद पुत्र अब्दुल सत्तार ने पुलिस को बताया कि उसकी ईदगाह रोड आजादनगर में बबलू बटन स्टोर के नाम से दुकान है। बीती दो नवंबर की दोपहर दुकान में एक अंजान ग्राहक आया और उसने नोटों की माला खरीदने की बात कही। उसने तीस हजार की माला पैक कराए और बगैर पैसे दिए वहां से चला गया। तहरीर के आधार पर पुलिस आसपास के कैमरे को खंगाल रही है नीरज भाकुनी का कहना है कि माला लेकर फरार व्यक्ति जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा