हल्द्वानी। भाजपा के शक्ति केंद्र जज फार्म में जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर गोष्ठी आयोजित कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया गया। इस क्रम में फलदार पौधे भी रोपे गये। इस मौके पर शक्ति केंद्र संयोजक एनएस किरौला, एमसी बिनवाल, आरडी पांडे, रमेश चंद्र तिवारी, बीएस बोरा, जीडी तिवारी, विशंभर कांडपाल, हरिनंदन सिंह बिष्ट, पीडी शर्मा, जीसी बिनवाल, अशोक कुमार अग्रवाल, रामनारायण चौहान आदि मौजूद थे।