हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार हल्द्वानी पहुंचे हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान नगर में रैली भी निकाली गई। अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने बीते दिनों लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय में अपने साथियों के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता की। घर वापसी पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतीन सिद्दीकी को उत्तराखंड समाजवादी पार्टी के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी। इसके बाद सपा प्रदेश प्रभारी बनने पर शनिवार को अब्दुल मतीन सिद्दीकी हल्द्वानी पहुंचे। जहां समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान रोड शो के माध्यम से हल्द्वानी शहर का भ्रमण कर अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने लोगों का आभार व्यक्त किया। अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपको पहले की तरह राजनैतिक तथा सामाजिक मामलों अब्दुल मतीन सिद्दीकी की भागीदारी नजऱ आएगी। उन्होंने कहा किसी को भी अब्दुल मतीन सिद्दीकी की ज़रूरत हो, तो वह बेझिझक अब्दुल मतीन सिद्दीकी के घर आ सकता है।