हल्द्वानी। अंकिता भंडारी हत्याकांड पर रोष जताते हुए छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली और जबर्दस्त विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। बाद में मामले की सीबीआई जांच करा दोषियों को फांसी दिये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
गौरतलब है कि प्रदेश भर में अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों में रोष है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पुरजोर तरीके से उठाई जा रही है। इस क्रम में बुधवार को एमबी पीजी कालेज के छात्र-छात्राओं ने डीएम कैंप तक रैली निकाली और प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंप हत्यारोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। इधर छात्र-छात्राओं के आक्रोश को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इस बीच सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ प्रदर्शनकारियों पर नजर रखे रहे। पिछले दिनों एक रिजोर्ट में काम करने वाली युवती की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी रिजोर्ट स्वामी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में मुख्यमंत्री ने भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अब हत्यारोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदेश भर में धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं।