हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में नए सत्र में दाखिला मिलने के बाद अब किताबें पाने की दौड़ शुरू हो गयी है। पुस्तकालय प्रशासन द्वारा तय रोस्टर के अनुसार सोमवार को बड़ी संख्या में छात्र – छात्राएं बीए प्रथम सेमेस्टर की किताबें लेने लाइन में खड़े रहे। असिस्टेंट लाइब्रेरियन दान सिंह ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह सोमवार और मंगलवार को सुबह 10.30 से दोपहर डेढ़ बजे तक बीए प्रथम सेमेस्टर, बुधवार और गुरुवार को बीकॉम प्रथम सेमेस्टर व शुक्रवार और शनिवार को बीएससी प्रथम सेमेस्टर की किताबें वितरित की जा रही हैं।