हल्द्वानी। एमबी पीजी कालेज के बीएड विभाग की ओर से आयोजित आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि प्राचार्य एनएस बनकोटी ने आर्ट व क्राफ्ट से जुड़ी यादों को सांझा करते हुए तमाम जानकारियां दीं। इस मौके पर शीतल ने झूला, आकांक्षा ने पैन स्टेंड, श्रवण ने हिरन व बंदूक व हरिभूषण यादव ने छोटी रामायण बनाकर प्रदर्शित की। राजेश ने चूड़ी, आनंद सती ने साइकिल, कृति ने हैंडफोन, गोकुल सिंह ने पाल वाली नाव, सागर व चंद्रकांता आदि ने फोटो फ्रेम, समुद्र तट पर लगने वाली कुर्सी आदि तैयार किया और उसे प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.तनुजा मेलकानी ने किया। कार्यशाला में जीवन चंद्र जोशी, डॉ.अनीता जोशी, डॉ.टीसी पांडे, डॉ.चंद्रावती जोशी, डॉ.शुभ्रा पी कांडपाल, डॉ.रेनू रावत, डॉ.सविता भंडारी आदि मौजूद थे।