हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य स्तरीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता 10 दिसंबर से रुद्रपुर स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता 13 दिसंबर तक चलेगी। इसके लिए नौ दिसंबर को सुबह 10 बजे से जिला खेल कार्यालय हल्द्वानी में ट्रायल लिया जाएगा। इसमें प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी आधार कार्ड, मूल निवास उत्तराखंड की प्रतिलिपि व अपने दो फोटो साथ अवश्य लाएं। यह जानकारी जिला क्रीड़ाधिकारी ने दी।