हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का पहली बार कुमाऊं संभाग कार्यालय में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री द्वारा सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी संगठनात्मक चुनाव की रणनीति पर चर्चा की।
साथ ही निकाय चुनाव व 2024 के चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया । मीडिया से बात करते हुए प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि भाजपा संगठन अपने सभी मोर्चे, प्रकोष्ठ और मंडल का विस्तार करने जा रहा है। इसके अलावा बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही बयानबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किसी अन्य परिपेक्ष में वह बयान दिया था। उसका धामी सरकार के कार्यकाल से कोई लेना-देना नहीं था। प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि सरकार बेहतर काम कर रही है और संगठन सरकार और जनता के बीच में एक समन्वय सेतु का काम कर रहा है। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रताप, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, हेमंत द्विवेदी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल, मंडल अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश आर्या आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।