हल्द्वानी। सरकारी कार्यालयों में मंगलवार को नवमी के मौके पर कर्मचारियों की उपस्थिति कम रही। इस कारण अधिकांश कार्यालय सुनसान नजर आए। हालांकि दशहरा पर्व पर कल बुधवार को अवकाश रहेगा। नवमी के मौके पर आज सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों को निर्बंधित अवकाश लेने की छूट थी। सुभाषनगर स्थित बिजली विभाग कार्यालय में 50 फीसदी से भी कम कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं नगर निगम में कामकाज तो होता रहा लेकिन कर्मचारियों की उपस्थिति सामान्य दिनों की अपेक्षा कम नजर आई। वहीं कार्यालयों में फरियादियों की संख्या भी न के बराबर रही। बताया गया कि कल दशहरे पर सरकारी कार्यालयों में पूर्ण अवकाश रहेगा।