हल्द्वानी। गोरापड़ाव स्थित बीएलएम एकेडमी में 24 नवंबर से प्रारंभ द्विदिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स फिएस्टा का समापन, बीते दिवस शुक्रवार 25 नवंबर को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ किया गया। सतरंगी छटा बिखेरते हुए बाल कलाकारों ने अपने हुनर का प्रदर्शन विभिन्न कलाओं के माध्यम से किया। कार्यक्रम में छात्रों व उनके अभिभावकों ने बढ़-चढ़ के शिरकत की। बी.एल.एम एकेडमी में मनाए जा रहे वार्षिक खेलमहोत्सव का दूसरा व अंतिम दिन मनोहर प्रस्तुतियों तथा प्रतियोगिताओं के साथ संपन्न हुआ। द्वितीय दिवस के मुख्य अथिति के रूप में, राज्य रक्षा तथा पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ बच्चों में अच्छे संस्कार व खेल भावना जगाना विद्यालय का अच्छा प्रयास हैं। प्रतियोगिताओं का संचालन शिक्षकों ने किया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या गायत्री कंवर ने विद्यालय के वार्षिक खेलमहोत्सव एनुअल स्पोर्ट्स फिएस्टा के सफल समापन की घोषणा की। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक सांकेत अग्रवाल, निदेशक सौम्या अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ. गायत्री कंवर ने छात्रों, शिक्षकों तथा अभिभावकों को उनके अथक प्रयासों व सहयोग हेतु सराहा तथा सभी को कार्यक्रम के सफलता पूर्वक समापन हेतु बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस पूनम क्वात्रा, कॉर्डिनेटर व सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।
खेल कौशल का प्रदर्शन कर बच्चों ने बांधा समा –
वार्षिकोत्सव के प्रथम दिवस कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। वहीं, शुक्रवार को वरिष्ठ वर्ग की कक्षाओं के छात्रों ने अपने खेल कौशल से खूब समा बांधा। कार्यक्रमों की श्रंखला में सर्व प्रथम कक्षा 11वीं व 12वी के छात्रों द्वारा ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में अपने व्यायामपटुता का प्रदर्शन किया। तत्पश्चात कक्षा नवी व दसवीं के द्वारा देशभक्ति गीत लहरा दो पर योगा की मनोहर प्रस्तुति दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. गायत्री कुंवर ने वार्षिक विवरणी द्वारा इस वर्ष विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी सभी को दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के ऑर्केस्ट्रा ने सभी को मंत्र मुग्ध होने पर विवश कर दिया।
उत्तराखंड की बोली में शिक्षा पर सरकार कर रही कार्य-
उत्तराखंड के उच्च शिक्षा, बेसिक शिक्षा तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए
उत्तराखंड सरकार लगातार कार्य कर रही हैं। उत्तराखंड की लोकल भाषाओं में शिक्षा ग्रहण कर सके इसके लिए भी सरकार ने कार्य शुरू किया है। उन्होंने बीएलएम प्रबंधन व विद्यार्थियों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
अतिथियों ने विद्यार्थियों के हुनर की प्रसंशा की-
कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि विद्यालय के संस्थापक स्व वेदप्रकाश गुप्ता का स्वप्न पूरा हुआ है आज विद्यालय ने अपना स्थान बनाया है। कार्यक्रम में मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत,हेमंत द्विवेदी, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री तरुण बंसल,नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल मौजूद रहे तथा विद्यार्थियों के हुनर की भूरी-भूरी प्रसंशा की।