हल्द्वानी। ट्रेंचिंग ग्राउंड गौला बाईपास रोड स्थितशाम ढले एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। जिसमें कार का चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए एसटीएच पहुंचाया।
बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि लाइन नंबर आठ आजादनगर निवासी साकिब सिद्दीकी पुत्र शाहनवाज सिद्दीकी कार संख्या यूपी 21 एएक्स 2045 पर सवार होकर निकला था। वह अभी गौला बाईपास रोड पर ट्रंचिंग ग्राउंड के पास पहुंचा था कि तभी चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से नीचे उतर गई। इस हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और साकिब घायल हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों की सूचना पर आनन-फानन में बनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एसटीएच पहुंचाया। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि चालक खतरे से बाहर है और कोई गंभीर चोट फिलहाल नहीं है।