हल्द्वानी। जिन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की रात्रि ड्यूटी लगाई जाती है, उनमें से कुछ लोग अपनी ड्यूटी से गायब रहते हैं और यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने कोतवाली में एक बैठक कर ऐसे अधिनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी है।
एसपी सिटी ने पूर्व में हुई घटनाओं का हवाला देते हुए कहाकि अपनी ड्यूटी के समय सतर्क और मौजूद रहे। सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और चोरी की घटनाएं हो सकती है। ऐसे में सभी चौकी प्रभारी जनता के साथ मीटिंग करें और सीसीटीवी लगाने के लिए प्रेरित करें। थानों में नियुक्त रात्रि अधिकारी भ्रमणशील रहे। संदिग्धों से पूछताछ कर उनका विवरण रखें। सूचना पर तत्काल रेस्पॉन्ड करें। साथ ही सेहत के प्रति सचेत रहें और रोजाना आधा से पौन घंटा व्यायाम करें।