हल्द्वानी। राजपुरा क्षेत्र में चल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए राजपुरा पुलिस द्वारा लगातार अभियान जारी है। राजपुरा चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र जोशी ने मंगलवार को क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को 3.60 ग्राम स्मैक के साथ राजपुरा शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये स्मैक तस्कर ने अपना नाम हरीश कश्यप बताया। उसने बताया कि वह स्मैक को किच्छा व बरेली से सस्ते दामों मे मगाता है ऑटो चालकों को महंगे दामों मे बेचकर अधिक मुनाफा कमाता है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।