हल्द्वानी। नगर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। लेकिन चोरों को पकड़ पाने में नाकाम पुलिस वारदातें भी नहीं रोक पा रही है। इस क्रम में चोरों ने एक मोबाइल की दुकान में धावा बोलकर वहां से हजारों का माल पार कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पीडि़त की ओर से पुलिस को तहरीर सौंप दी गई है। जानकारी के अनुसार काठगोदाम के पुराना आरटीओ के पास ऋषि कपूर की मोबाइल की दुकान है। ऋषि किसी काम से मुरादाबाद गया हुआ है। गुरूवार की प्रात: उसका भाई दुकान खोलने पहुंचा। जब उसने दुकान का शटर उठाया तो अंदर का नजारा देखकर वह हक्का-बक्का रह गया। दुकान के अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। जबकि पीछे की दीवार टूटी हुई थी। इस पर उसे यह समझने में देर न लगी कि दुकान में चोरों ने धावा बोला है। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। दुकानस्वामी ने पुलिस को बताया कि चोर दुकान से 6 हजार की नगदी, तीन इन्र्वटर, 9 मोबाइल फोन समेत पेन ड्राइव व मैमोरी कार्ड चोरी कर ले गये हैं। पीडि़त की ओर से मामले में पुलिस को तहरीर सौंप दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।