हल्द्वानी। आदर्श रामलीला कमेटी पीलीकोठी के तत्वावधान में चल रहे मंचन देखने को दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। इस क्रम में आज रविवार की रात रावण दरबार, सूर्पनखा-रावण संवाद, मारीच-रावण संवाद, सीता हरण, जटायु उद्धार व सीता की खोज की लीला का मंचन किया जाएगा। पीलीकोठी में शनिवार की रात सूर्पनखा नासिका छेदन से खर दूषण वध तक की लीला का शानदार मंचन किया गया। देर रात तक दर्शक लीला मंचन का आनंद लेते रहे। इससे पहले मुख्य अतिथि संरक्षक पब्लिक स्कूल एसोसिएशन, चेयरमैन रोटरी क्लब एवं प्रबंधक सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रवीण रौतेला ने पूजा-अर्चना के साथ लीला का शुभारंभ किया। इस दौरान सूर्पनखा का अभिनय कर रहे मंच निर्देशक हरीश कनवाल ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। खर-दूषण के पात्र व दो सगे भाई शैलेंद्र व हरेंद्र बिष्ट ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कमेटी अध्यक्ष विशंभर कांडपाल ने बताया कि रविवार को रावण दरबार, सीता हरण व खोज तक की लीला का मंचन किया जाएगा। इस अवसर पर उमेश चंद्र जोशी, प्रेम बिष्ट, चंदन सिंह बिष्ट, जगदीश मेहरा, आयुष बिष्ट, अमन वर्मा, पान सिंह रौतेला, शिवराज सिंह, मोहन मेलकानी, रक्षित टंडन, हिमांशु जोशी, पवन गुप्ता, मनीष कांडपाल, अलका जीना, पुष्पा बिष्ट आदि मौजूद थे।