हल्द्वानी/रुद्रपुर। गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में ‘जन्माष्टमी पर्व‘ के उपलक्ष्य में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने कृष्ण भक्ति से संबंधित भजन, गीतों एवं नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी। नन्हें मुन्ने बच्चों ने कृष्ण व राधा बन कर सभी का मन मोह लिया। अंत में विद्यालय के निदेशक श्री वी. बी. नैनवाल जी ने सभी को संबोधित किया। उन्होंने कृष्ण सुदामा मित्रता पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने व सद्मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
उधर नोजगे पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रबन्धिका श्रीमती सुरेन्दर कौर, प्रधानाचार्य आरिज अल्वी ने भगवान श्रीकृष्ण के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर किया। किण्डरगार्टन के नन्हे-मुन्ने बच्चो के लिए फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे ने श्रीकृष्ण एवं राधा की वेशभूषा धारण की। कार्यक्रम को सफल बनाने में कौशल्या सिंह, बालकृष्ण थापा, किण्डरगार्टन की अध्यापिकाओ रश्मि पहवा, नीता कापड़ी, मंजू भट्ट, एम मुखर्जी, विनीता वल्दिया ने सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर एचसी पन्त, आरपी पन्त, वीरेन्दर सिंह, डॉ. अनिल शर्मा, मो. उस्मान बाबर, राम प्रसाद, आमिर अली, अमित जोशी, धीरज गुप्ता, दीपक गुम्बर, राम प्रसाद, सुमित घोष, हरप्रीत कौर, मीनाक्षी सागर, रमेश ओली, जगत सिंह महरा, मनु चावला, तरनजीत कौर, राजकुमारी, कमला कापड़ी, गीता धामी, मीनाक्षी बिष्ट, सुमन जोशी, नीमा तिवारी, कुसुम शर्मा, एम मुखर्जी, विनीता वल्दिया, मंजू भट्ट, रश्मि पहवा, रेखा परवाल, कौशल्या सिंह, निशी गर्ग, बीके थापा, गिरीश जोशी, प्रकाश चन्द्र, दीपा भट्ट आदि उपस्थित थे।