हल्द्वानी। हिम्मतपुर तल्ला में 11 दिनों से चल रही शिव महापुराण कथा संपन्न हो गई है। समापन अवसर पर नित्य पूजा के बाद हवन यज्ञ हुआ। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंगलवार को मुख्य यजमान प्रदेश कांग्रेस महासचिव महेश शर्मा, भुवन शर्मा एवं राजेन्द्र शर्मा के आवास पर आयोजित कथा के समापन पर पंडित तारादत्त जोशी ने शिव महापुराण के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, कमलेश शर्मा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश दुर्गापाल, पूर्व विधायक संजीव आर्य, ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्टï, सतीश नैनवाल, राहुल छिम्वाल, रेनू अधिकारी, भवन गायक जगदीश जोशी, मुकेश जोशी मौजूद रहे।