हल्द्वानी। शनिबाजार को ठेके में देने के विरोध में समिति का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। उन्होंने नगर निगम पर उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। नगर निगम प्रशासन ने शनि बाजार को ठेके में दे दिया है। इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। इसके विरोध में शनि बाजार समिति के बैनरतले धरना-प्रदर्शन चल रहा है। आंदोलन के तहत लगातार दूसरे शनिवार को भी शनि बाजार नहीं लगाई गई। साथ ही विरोध स्वरूप अपना शनि बाजार समिति के बैनरतले आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान समिति के अध्यक्ष अशिफ सलमानी का कहना था कि ?नगर निगम प्रशासन शनि बाजार को ठेके में देकर लघु व्यापारियों का उत्पीडऩ कर रहा है। कहा कि पूर्व में बाजार में निगम प्रशासन की ओर से तह बाजारी शुल्क वसूल किया जा रहा था। लेकिन अब बाजार को ठेके में देने के बाद दुकानों का मनमाना किराया वसूल किया जाएगा। जो गरीबों के हित में नहीं है। उन्होंने शनि बाजार को ठेके में देने के निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की है।कहा कि यदि इस दिशा में जल्द सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो गुरूवार से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान शन्नू खान, मो. रिसालत, शमशाद हुसैन, शफीक अहमद, अखलाक, आसिफ, शफीक, संतोष साहू, रेहान, नूर हसन, महताब, नजरूद्दीन, मेराज हुसैन, शमसुल आदि मौजूद रहे।