हल्द्वानी। शहर में सीवर सफाई वाली रोबोटिक मशीन का डेमोस्ट्रेशन किया गया। इस दौरान मंडलायुक्त व जल संस्थान के अधिकारी मौजूद रहे।
शहर में अब मैनुअल के बजाय मशीनों से सीवर लाइनों की सफाई की कवायद की जा रही है। इस क्रम में शुक्रवार को मंडलायुक्त दीपक रावत की मौजूदगी में रोबोटिक आम्र्स सीवरेज क्लीनीज सिस्टम मशीन का तिकोनिया में प्रदर्शन किया गया। बताया गया कि आधुनिक तकनीक से लैस यह मशीन करीब 40 लाख की लागत की है। जहां मैनुअल काम करना कठिन होता है वहां यह मशीन बेहद उपयोगी साबित होगी। इस व्यवस्था को अभी देश के 17 राज्यों में चलाया जा रहा है।
कमिश्नर ने बिजली विभाग में जांची उपस्थिति
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत शुक्रवार पूर्वाह्नï अचानक तिकोनिया स्थित बिजली दफ्तार जा धमके। उन्होंने उपस्थिति जांची, उन्हें बायोमेट्रिक मशीन खराब मिली। साथ ही तमाम कर्मचारी अनुपस्थित मिले, बताया गया कि सभी अधिवेशन में गये हैं लेकिन उनके प्रार्थना पत्र नहीं मिले। मंडलायुक्त को छापेमारी के दौरान पता चला कि बिजली विभाग को करोड़ों का बकाया वसूलना है। इस बीच कमिश्नर रावत ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में छापेमारी की गई। बिजली विभाग में बायोमेट्रिक मशीन कब से खराब है यह भी कर्मचारी नहीं बता पाए। इसके अलावा बिजली संयोजनों के मामले भी पेंडिंग मिले।