हल्द्वानी। रोडवेज बस में महिला से छेड़छाड़ के मामले में काठगोदाम डिपो के परिचालक की सेवाएं समाप्त कर दी गई है जबकि चालक को सस्पेंड किया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों हिसार से लौट रही बस में सवार महिला यात्री ने चालक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इसे लेकर यहां बसअड्डे में हंगामा भी हुआ। काठगोदाम डिपो की बस बीते दिनों चालक पर महिला से छेड़छाड़ करने के साथ ही परिचालक पर बस चलाने का आरोप लगा था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डिपो प्रबंधन ने कार्रवाई की है। एआरएम ने विशेष श्रेणी वाले परिचालक तरनजीत सिंह की सेवाएं समाप्त करते हुए चालक कुलदीप सिंह को सस्पेंड कर दिया है। रोडवेज सूत्रों के अनुसार बस हिसार से लौट रही थी तभी रास्ते में चालक ने महिला से छेड़छाड़ की और परिचालक ने लापरवाही से काम करते हुए बस चलाई।