हल्द्वानी। बीते दिनों फांसी के फंदे में झूलने से गंभीर युवक की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार राजेंद्र नगर, राजपुरा निवासी 48 वर्षीय महेंद्र पुत्र तुलाराम की बीती 9 सितम्बर को किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से कहासुनी हो गई। इससे क्षुब्ध होकर वह फांसी के फंदे में झूल गया। इस बीच परिवारजनों की नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने फंदे से उतारकर उसे उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।