हल्द्वानी। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने पुरानी पेंशन पुन: लागू किये जाने व सफाई कार्य से ठेका प्रथा समाप्त किये जाने जैसी मांगों को लेकर राष्टï्रपति को ज्ञापन भेजा है।
संघ के शाखा अध्यक्ष अमित कुमार व महासचिव अनिल भारती की ओर से राष्टï्रपति को भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि संघ वर्ष 2018 से सफाई कार्य से ठेका प्रथा समाप्त किये जाने व पेंशन बहाली की मांग उठाता रहा है। इसके तहत बीती 19 जुलाई को प्रदेश भर में आंदोलन भी किया गया था। इसके बावजूद अब तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं हो पाया है। उनका कहना है कि नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) कर्मचारियों के हित में नहीं है। इस योजना के लागू होने के बाद से सफाई कर्मचारी खासे चिंतित हैं।
राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब जैसे राज्यों में पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि ठेका प्रथा अभिशाप के तौर पर काम कर रही है, इसे समाप्त किया जाना अति आवश्यक है। संघ ने राष्टï्रपति को भेजे ज्ञापन में कर्मचारी हित में पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किये जाने की मांग की ताकि सेवानिवृत्ति के बाद आसान जीवन व्यतीत किया जा सके।