हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम का चयन आठ अक्टूबर से किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए टीटी एसोसिएशन नैनीताल के समित टिक्कू ने बताया कि बालक व बालिका वर्ग की टीम का चयन किया जाना है। इसके लिए आठ व नौ अक्टूबर को दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में सुबह नौ बजे से टीटी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। ट्रायल प्रक्रिया में बालक-बालिका वर्ग में अंडर-11, 13, 15 व 19 के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। यहां चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलेंगे।