हल्द्वानी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विपिन पांडेय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर जेई मंडी व ठेकेदार की शिकायत कर जेई को बर्खास्त करने की मांग की थी। मामला ग्राम पूरनपुर नैनवाल का हैं जहा जिला खनिज फाउंडेशन न्यास द्वारा मुख्य मार्ग से नैनवालपुर सम्पर्क मार्ग जीर्णोद्धार का काम कार्यदायी संस्था राज्य कृषि विपणन बोर्ड हल्द्वानी को दिया गया था।इसका शिलान्यास 2 दिसम्बर 2021 को किया गया था।
जून 2022 में ठेकेदार ने काम शुरू किया और 15 दिन में ही रोड की हालात जीर्ण शीर्ण हो गई हैं। आज 7सौ मीटर की रोड पर 70 जगह टल्ले लगाने की स्थिति बन गई हैं। इसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया था। जिलाधिकारी द्वारा गठित पैनल द्वारा आज सड़क का मौका मुआयना किया गया। पैनल के सदस्य एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार,अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी, अपर निदेशक खनन राजपाल लेखा ने सड़क का मुआयना किया गया। इस मौके पर शिकायत कर्ता विपिन पांडेय ने कहा कि मंडी परिषद के भृष्ट अधिकारियों के कारण रोड मात्र 15 दिन भी नहीं चल पायी।यह विभाग की पोल खोलने को काफी हैं। पैनल के सदस्यों ने शिकायतकर्ता व उपस्थित ग्रामीणों की बात सुनी और कहाँ की वह इसकी रिपोर्ट जल्द ही जिलाधिकारी को सौप देंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान वीरेन्द्र रावत,भीम बिष्ट,नवल जोशी,मनीष क्वीरा, दीप जोशी,वैभव,मनोज नैनवाल, नवीन जोशी,मयंक नैनवाल, प्रमोद नैनवाल, अमित नैनवाल आदि मौजूद रहे।