हल्द्वानी। चरस की खेप लेकर निकला स्कूटी सवार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। काठगोदाम पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान सफलता प्राप्त की। आरोपी की स्कूटी यूके04एएच 2052 पुलिस ने सीज कर दी है। पुलिस ने बताया आरोपी मो. इदरीस निवासी लाइन न.18 बनभूलपुरा के कब्जे से एक किलो 10 ग्राम चरस बरामद कर हैड़ाखान रोड से गिरफ्तार किया। टीम में एसआई फ़िरोज़ आलम, का. प्रेम प्रकाश, उमेश प्रसाद, अशोक रावत, दिनेश नगरकोटी थे।